WCD Sakti Recruitment 2025- छत्तीसगढ़ मे महिला एवं बाल विकास विकास सखी वन स्टॉप सेंटर के संचलन के लिये विभिन्न पद पर भर्ती किया गया है। जिसमे आवेदन डाक सेवा / स्पीड पोस्ट से 15/02/2025 तक स्वीकार किया जायेगा।
पद का नाम- केंद्र प्रशासक 01 साइको सोशल काउंसलर 01 केस वर्कर 02 पैरालीगल कार्मिक 01 पैरा मेडिकल कार्मिक 01 कार्यालय सहायक 01 रसोईया 03 और सुरक्षा गार्ड 03
कुल पद- 13
महत्वपूर्ण शिक्षा- मान्य प्राप्त बोर्ड से 8वीं/ 10वीं / स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि होना चाहिए।
महत्वपूर्ण आयु- 01 जनवरी से 21 साल से अधिकतम 35 वर्ष का मान्य है।
चयन प्रकिया- उम्मीदवार का योग्यता अंक /कौशल एग्जाम / अनुभव के आधार से लिस्ट चस्पा किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक- विभागीय PDF और फार्म