Mahtari Vandana Yojana New Online form 2024 : महिला एवम बाल विकास विभाग के अंतर्गत महतारी वंदना योजना की दूसरी पहल शुरू की जा रही है उक्त योजना में मुख्य रूप से उन महिलाओ के लिए है जो ( शादीशुदा या विधवा महिला ) किसी कारण वश पहला चरण में फार्म भरने से चूक गई हो । अब वे 8 नवंबर से पुनः न्यू फार्म शुरू होने वाला है
इस बार आवेदन ( पहचान )प्रपत्र के लिए कुछ आवश्यकता अनिवार्य किया गया है
01 आधार से जुड़ा DBT ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर )
02 बैंक खाता NPCI और DBT से लिंक होना चाहिए।
03 मोबाइल नंबर अनिवार्य है
और अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम महिला बाल विकास ब्लॉक कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र या ग्राम पंचायत से संपर्क करे ।
Mahtari Vandana Yojana New Online form 2024 तथ्य
लेख का नाम – Mahtari Vandana Yojana New Form
राज्य का नाम – छतीसगढ़
लाभार्थियों – राज्य की विवाहित महिलाएं
लेख का प्रकार पूर्णतः – Sarkari Yojana
लेख का विषय – matritva vandana yojana
ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ तिथि – 08/11/2024
फार्म mode – ऑनलाइन ऑफलाइन
लाभ – हर महीना 1000 रूपये
Official website – mahtarivandan. cgstate.gov.in
Mahtari Vandana Yojana New Online form 2024 Eligibility
महतारी वंदना योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के महिलाओं के आर्थिक सहायता के रूप में 1000रु प्रति माह प्रदान किया जाता है इस योजना के लाभ के लिए पात्रता निम्न है
1 मूल निवासी : लाभार्थी को छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना चाहिए ।
2 आयु सीमा : महिला की आयु 21 से 60 के बीच में होना अनिवार्य है ।
3 बैंक खाता : आधार से लिंक DBT समक्ष खाता होना है ।
4 आय सीमा : परिवार के वार्षिक आय 50,000 से कम होना चाहिए ।
5 सरकारी लाभ : परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए ।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर से लिंक )
आधार लिंक बचत बैंक खाता
निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
महत्तवपूर्ण लिंक
नया आवेदन के लिंक
आवेदन के स्थिति – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status
ऑफिस साइट
Mahtari Vandana Yojana New Online form 2024 कैसे करे
महतारी वंदना योजना में ऑनलाइन उपलब्ध है साथ ही ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार किया जाएगा
01 आवेदन ऑनलाइन प्रकीय
छत्तीसगढ़ राज्य के महिला को महतारी वंदना योजनाके ऑनलाईन आवेदन कर सकते है
1 वेबसाईट में जाए या आपने मोबाइल ब्राउजर में “cg mahtari vandana yojana” लिखा कर पहले लिंक में क्लिक करे ।
2 आवेदन फार्म भरे आवेदन और भुगतान की स्थिति पर क्लिक करके लाभार्थी क्रमांक और मोबाइल नंबर एवम् आधार सांख्य फिर कैप्चर भरे ।
3 दस्तावेज अपलोड करे सभी विवरण भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करेगे फिर सबमिट कर लेवे ।