Chhattisgarh Abkari Vibhag Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में केमिस्ट पद में भर्ती

Chhattisgarh Abkari Vibhag Recruitment 2024- छत्तीसगढ शासन वाणिज्यिकर कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर आदेश अनुसार आबकारी विभाग में रिक्त पद में भर्ती आमंत्रित किया है जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट में इच्छुक है वे आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता सीमा या सभी अहर्ता की पूर्ति पूर्ण करते हुए ऑफलाइन आवेदन मांग गया है । और अन्य अधिक जानकारी हेतु नीचे में दिए गए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करके मिलन कर लेवे ।

वेबसाइट- WWW.excise.cg.nic.in
पोस्टिग दिनांक-
आवेदन अंतिम दिनांक- 29/11/2024
टोटल वैंकेसी- 01

जॉब सूचना-

छत्तीसगढ राज्य में आबकारी विभाग के अंतर्गत रिक्त पोस्ट में भर्ती जारी किए गया है जो नीचे में दर्शाए गया है
पद का नाम- केमिस्ट
पद की संख्या- 01 अनारक्षित
कुलपद- 01
वेतनमान- 9300-34800 + ग्रेड पे 4300 (वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अनुसार लेबल-9)

महत्वपूर्ण दिनांक-

आरंभिक दिनांक- 28/10/2024
अंतिम दिनांक- 29/11/2024
डेमो दिनांक- जल्दी जारी होगा

महत्त्वपूर्ण शिक्षा- किसी भी मान्य प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय एम.एस.सी. रसायन शास्त्र (एनालिटिकल एक विषय के रूप में) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और अधिक जानकारी के लिए अधिसूची से अवलोकन करे |

महत्त्वपूर्ण आयु- न्यूनतम उम्र- 21 साल अधिकतम उम्र- 45 साल इस पोस्ट के लिए आवश्यक छूट दिया गया है जिनके लिए नोटिसफिकेन से पूर्णावलोक करेंगे ।

महत्त्वपूर्ण लिंक-

नोटिसफिकेशन लिंक- पीडीएफ आवेदन लिंक- फार्म ऑफिकल लिंक- WWW.excise.cg.nic.in

आज न्यू जॉब- क्लिक फास्ट न्यूज ज्वाइन- ज्वाइन

आवश्यक फीस- सामान्य वर्ग- 000₹ ओबीसी वर्ग- 000₹ एसटी वर्ग- 000₹ एससी वर्ग- 000₹ अन्य वर्ग- 000₹ पोस्ट की स्थिति- ऑफलाइन

चयनप्रकिया– chhattisgarh abkari Vibhag Recruitment 2024 का चयन के लिए शैक्षणीक योग्यता के अंको और अनुभव, डेमो,कुशलप्रोयोगिक के माध्यम से किया जाएगा ।

वश्यक जानकारी-chhattisgarh abkari vibhag Recruitment 2024 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार केमिस्ट के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे अधिसूची का अवलोकन करके ही ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरे। सभी जरूरी सूचना ऊपर में दिया गया है कोई भी जानकारी इस भर्ती में post के लिए इच्छुक है तो हमे comment करके पूछ सकते है हम जरूर उत्तर दिए जाएगा।

Leave a Comment