Dantewada Yuva Hub Recruitment 2024: दंतेवाड़ा में युवा हब के लिए विभिन्न रिक्त पद में भर्ती

Dantewada Yuva Hub Recruitment 2024– जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में युवा हब के अंतर्गत में विभिन्न पद में भर्ती किया गया है जो भी अभ्यर्थी इस पोस्ट में इच्छुक है वे आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी अहर्थ के पूर्ति करते हुए वॉक इन इंटरव्यू में निश्चित समय में दिए गए कार्यालय में शामिल हो सकते है । और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गया लिंक से डाउनलोड करके समीक्षा करे ।

वेबसाइट – www.dantewada.gov.in
पोस्टिग दिनांक –
आवेदन अंतिम दिनांक – 26/10/2024
जॉब सूचना – जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में युवा हब के द्वारा विभिन्न पद में भर्ती आमंत्रित किया गया है जो नीचे दिए गया है ।
पद का नाम – Youth Hub Coordinator – 02
Youth Hub Mobiliser ( Sarathi ) – 06
सभी पोस्ट अनआरक्षित
कुलपद – 08
पोस्ट की स्थिती – वॉक इन इंटरव्यू

महत्वपूर्ण दिनांक –
आरंभिक दिनांक – 22/10/2024
अंतिम दिनांक – 26/10/2024
वॉक इन इंटरव्यू दिनांक – 26/10/2024

महत्त्वपूर्ण शिक्षा :-
किसी भी मान्य प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय स्नातक / डिग्री / अनुभव प्रमाण पास होना अनिवार्य है और अधिक जानकारी के लिए अधिसूची से अवलोकन करे |

महत्त्वपूर्ण आयु :-
न्यूनतम उम्र :- 18 साल
अधिकतम उम्र :- 35 साल
इस पोस्ट के लिए आवश्यक छूट दिया गया है जिनके लिए नोटिसफिकेन से पूर्णावलोक करेंगे ।

महत्त्वपूर्ण लिंक :-
नोटिसफिकेशन लिंक :- PDF

आवेदन लिंक :- फार्म
ऑफिकल लिंक :- www.dantewada.gov.in
आज न्यू जॉब –
फास्ट न्यूज ज्वाइन – join

आवश्यक फीस :- सामान्य वर्ग :- 000₹ ओबीसी वर्ग :- 000₹ एसटी वर्ग :- 000₹ एससी वर्ग :- 000₹ अन्य वर्ग :- 000₹ पोस्ट की स्थिति :- उपरोक्त पोस्ट के लिए आवेदन प्रपत्र पूर्ण तैयार करके जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में दिया गया समय नियत में वॉक इन इंटरव्यू में सभी आवश्यक दस्तावेज और अनुभव संबंधित जानकारी लेकर जाना है ।

आवश्यक जानकारी :-
dantewada yuva hub recruitment 2024 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूथ हब कोऑर्डिनेटर और यूथ हब मोबिलाइजी के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे अधिसूची का अवलोकन करके ही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरे। सभी जरूरी सूचना ऊपर में दिया गया है कोई भी जानकारी इस भर्ती में post के लिए इच्छुक है तो हमे comment करके पूछ सकते है हम जरूर उत्तर दिए जाएगा।

Leave a Comment