Kabirdham Awas Mitra Recruitment 2024- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जिला पंचायत कबीरधाम में कवर्धा छत्तीसगढ के हितग्राही के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सामग्री संबंधित उपलब्ध के हेतु कलेक्टर के आदेश अनुसार आवास मित्र के पद जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट में शैक्षणिक योग्यता या आयु सीमा को भलीभाती से होगे वे ऑफलाइन आवेदन मांग गया है यह आवेदन स्पीड पोस्ट और पंजीकृत डाक सेवा के माध्यम से किया जाएगा ।
वेबसाइट – https://kawardha.gov.in/
पोस्टिग दिनांक –
आवेदन आरंभ दिनांक – 01/09/2024
वैंकेसी – विभिन्न पद
Kabirdham Awas Mitra Recruitment 2024 जॉब सूचना – जिला पंचायत कबीरधाम के कवर्धा में आवास मित्र भर्ती विभिन्न पोस्ट में किया गया है क्रमश पदनाम सामान्य ews अ.जन अ जनजाति ओबीसीकुलपद विभिन्न पद 150 आवास निर्माण के अन्तर्गत एक आवास मित्र का चयन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण दिनांक –
आरंभिक दिनांक – 01/09/2024
अंतिम दिनांक – 16/09/2024
महत्त्वपूर्ण शिक्षा – किसी भी मान्य प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय 12वीं /बी.ई. / डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है और अधिक जानकारी के लिए अधिसूची से अवलोकन करे
महत्त्वपूर्ण आयु –
न्यूनतम उम्र – 18 सालअधिकतम उम्र – 45 साल इस पोस्ट के लिए आवश्यक छूट दिया गया है जिनके लिए नोटिसफिकेन से पूर्णावलोक करेंगे ।
महत्त्वपूर्ण लिंक –
नोटिसफिकेशन लिंक – PDF
आवेदन लिंक – CLICK
ऑफिकल लिंक – https://kawardha.gov.in/
New job CLICK
आवश्यक फीस-
सामान्य वर्ग – 000₹ओबीसी वर्ग – 000₹एसटी वर्ग – 000₹एससी वर्ग – 000₹अन्य वर्ग – 000₹
पोस्ट की स्थिति – स्पीड पोस्ट और पंजीकृत डाक सेवा आवेदन भर जाएगा ।वेतनमान एक आवास पूर्ण होने पर 1000रु का प्रोसाहित राशि आवंटित हुआ है ।सलग्न किये जाने प्रमाण पत्र हाई स्कूल के प्रमाण पत्र हायर सेकंडरी स्कूल प्रमाण पत्र बी ई या डिपोलमा के प्रमाण पत्रएम ए (सिविल ग्रामीण )अनुभव प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्रआधार कार्डअनापत्ति प्रमाण पत्र परिचय पत्र ect चयन प्रकिया या अंक निर्धारित हायर सेकंडरी के पास होने पर 65 अंकबी ई या डिपोल्मा पास होने पर 15 अंकपूर्व आवास मित्र 20 अंकबेयर फुट तकनीशियन 10 अंकमहिला स्व सहायता होने पर 10 अंकउम्मीदवार का चयन अंक के माध्यम से किया जाएगा यह जानकारी जनपद पंचायत कवर्धा के सूचना पटल में चस्पा किया जाएंगे ।
आवश्यक जानकारी – Kabirdham Awas Mitra Recruitment 2024 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवास मित्र भर्ती के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे अधिसूचीका अवलोकन करके ही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरे। सभी जरूरी सूचना ऊपर में दिया गया है कोई भी जानकारी इस भर्ती में post के लिए इच्छुक है तो हमे comment करके पूछ सकते है हम जरूर उत्तर दिए जाएगा।